जमानियां। स्थानीय कोतवाली में एक युवक को उपनिरिक्षक द्वारा पीटने का मामला प्रकाश में आया। जिसमें पीडित का बायें हाथ की कानी उंगली टुट गयी। पीडित ने इस मामले में क्षेत्राधिकारी कुलभुषण ओझा को घटना की शिकायत की है। जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दे दिये है।
क्षेत्र के शाहपुर लठिया गांव निवासी राहुल कुमार को पुलिस ने कस्बे की रहने वाली एक महिला के मोबाइल चोरी के मामले में महिला की शिकायत पर उसे पुलिस ने कोतवाली में बुलाया । जिसके बाद कोतवाल दिलीप सिंह ने पुछताछ के बाद थाने पर बैठा दिया और कही चले गये। वही क्षेत्र से गश्त कर वापस कोतवाली पहुंचे उपनिरिक्षक देवेन्द्र सिंह यादव ने राहुल से मामले की जानकारी ली और उसकी जम कर पिटाई कर दी। जिसमें उसकी बाये हाथ की कानी उंगली टुट गयी। वही देर रात करीब 11:30 बजे जिला चिकित्सालय में तैनात डां तपीस कुमार ने युवक को थाने से छुडवाया और अपने साथ ले गये। पीडित युवक राहुल ने बताया कि बीते 25 मई को कस्बा बाजार की एक महिला के घर सुबह करीब 9 बजे उनकी माता के इलाज के लिए गया था। इलाज करने के बाद राहुल वापस सीटी हास्पिटल चला गया। अगले दिन भोर में महिला ने फोन कर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए स्थानीय कोतवाली में प्रार्थन पत्र दे दिया। जिस पर पुलिस ने उसे थाने में बुलाया और पुछताछ कर बैठा दिया। शाम के समय एसएसआई देवेन्द्र सिंह यादव थाने में पहुंचे और पुछताछ कर डंडे पिटना शुरू कर दिया। उसके बाद राहुल को महिला के घर ले गये और भद्दी-भद्दी गाली दी। पीडित का कहना है कि जिस वक्त की घटना महिला बता रही है उस वक्त वह सिटी हास्पिटल में था। जहां सीसीटीवी लगा हुआ है। कहना है कि सर्वेलाईस जैसी सुविधा है होने के बावजूद बीना जांच मार पीट की गयी है। जो कि पुलिस आचरण के भी विरूद्ध है। पीडित ने कहा कि यदि उसकी सुनवाई एक सप्ताह में नही हुई तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। जिसको लेकर पीडित ने क्षेत्राधिकारी कूल भूषण ओझा के समक्ष एसएसआई के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए गुहार लगायी है। इस संबंध में सीओ कूल भूषण ओझा ने बताया कि पीडित युवक राहुल ने मंगलवार को शिकायत की है। मामला गंभीर है इसकी जांच मेरे द्वारा स्वम की जा रही है। यदि जांच में उपनिरिक्षक दोषी पाये जाते है तो निश्चित ठोस कार्यवाही की जाएगी।