जमानियां। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एंटी रैबीज की वैक्सीन लगवाने के लिए दूर दरज से आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई मरीजों को बिना वैक्सीन लगवाये ही वापस लौटना पड़ा।
पीएचसी पर एंटी रैबीज की वैक्सीन के लिए मरीजों के परिजन आपस में भीड़ रहे है और सरकार को कोस रहे है। मरीजों के साथ आये परिजनों का कहना है कि पूर्व की बसपा और सपा सरकार में सप्ताह के छ दिन यह वैक्सीन लगायी जाती थी लेकिन भाजपा की सरकार के आने के बाद से ही परेशानी बढ़ गयी है और वैक्सीन सप्ताह में मात्र दो दिन लगायी जा रही है। कहना है कि ये दो दिनों भी वैक्सीन पर्याप्त मात्र में उपलब्ध नहीं रहता है। जिस कारण से मरीजो को वापस लौटना पडता है। सरकार के स्वास्थ्य के दावें हवा हवाई है। मंगलवार को एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए आये मरीज आपस में भीड़ गये। मरीजों को आपस में भिडता देख फार्मासिस्ट जितेंद्र नाथ शुक्ला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और पुलिस की मौजूदगी में 53 लोगों को वैक्सीन लगवाई गयी। वही करीब 17 गरीब मरीज वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण सरकार को कोसते हुए हो-हल्ला करते वापस लौट गये और कुछ मरीजों ने मेडिकल से अधिक दामों में वैक्सीन खरीद कर लगवायी। मरीज काफी दूरी तय कर जिला मुख्यालय जाने को विवश हो जाते है।