एंटी-रोमियो टीम ने युवती को किया बरामद

एंटी-रोमियो टीम ने युवती को किया बरामद

सुहवल। थाना अन्तर्गत मेदनीपुर त्रुमुहानी के पास शनिवार की देर शाम को एंटी-रोमियो प्रभारी एवं उपनिरीक्षक बलवंत यादव प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा अपनी टीम के साथ गस्त पर थे इसी दौरान सूचना मिली कि मानसिक रूप से विक्षिप्त 18 वर्षीय एक युवती ताडीघाट रेलवे स्टेशन के पास सडक किनारे बैठ रो रही है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उक्त युवती को महिला आरक्षी के देखरेख में थाने लाकर उसे पूछताछ कर उसके घर एवं परिजनों का पता करने में जुट गई ।

फिलहाल इसमें सफलता अभी नहीं मिली हैं ।जबकि युवती ने अपना नाम चारू बताया, इस दौरान वह बार-बार उसे लखनऊ जाने की बात कह रही थी, लेकिन परिजनों का कुछ अता-पता न मिलने पर उसे महिला आरक्षी ज्योति एवं अन्य पुलिस कर्मियों के संरक्षण में जिलामुख्यालय स्थित बाल कल्याण आश्रम में लिखापढी के उपरांत दाखिल कर दिया गया ।हालांकि पुलिस के द्वारा युवती से पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसके साथ एक युवक भी था जो उसे ताडीघाट पैसेन्जर ट्रेन से कहीं ले जाने की तैयारी में था, लेकिन अपने अनजान जगह देख युवती रोने लगी जिसके कारण ट्रेन में भीड लग गई जब उसके साथ युवक ने माजरा देखा तो अपने को पकडे जाने के डर से युवती को छोडकर फरार हो गया, लोगों ने ट्रेन से युवती को उतारकर तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एंटी-रोमियो टीम ने पहुंच युवती से पूछताछ कर उसे थाने लेकर चली आई ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि बरामद युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त मालूम होती थी,उससे काफी पूछताछ कि गई लेकिन उसने अपने घर एवं परिजनों का पता नहीं बता सकी जिसके बाद उसे बाल कल्याण आश्रम में दाखिल करा दिया गया