एंटी रोमियो स्क्वाड टीम प्रभारी ने बालिकाओं को दी जानकारी

एंटी रोमियो स्क्वाड टीम प्रभारी ने बालिकाओं को दी जानकारी

गहमर(गाजीपुर)। प्रदेश सरकार द्वारा बालिका सुरक्षा के संदर्भ में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने स्कूलों में जाकर बालिका सुरक्षा से संबंधित अहम बिंदुओ पर जानकारी प्रदान करते हुए खुद को सुरक्षित रखने एवं मुसीबत के समय किस प्रकार से सहायता लेने आदि के बारे में बताया गया ।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाने में गठित एंटी रोमियो स्क्वाड के प्रभारी भूपेंद्र कुमार सहित महिला कांस्टेबल द्वारा गांव के एक निजी विद्यालय में पहुंचकर बालिकाओं से रास्ते में आने-जाने एवं किसी भी प्रकार से होने वाली दिक्कतों को जाना । साथ ही बालिका सुरक्षा के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस गोष्ठी में विद्यालय के लगभग 250 छात्राओं ने भाग लिया। एंटी रोमियो टीम द्वारा छात्राओं को वूमेन पावर लाइन 1090 एवं आशा ज्योति केंद्र 181 तथा हाल ही में यूपी डायल 100 के स्थान पर 112 नंबर में परिवर्तित किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। महिला कांस्टेबल विमला यादव उषा देवी एवं नीलम रावत द्वारा बच्चियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई । उक्त मौके पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित कई लोग मौजूद रहे।