जमानियां। एक अप्रैल से सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। गेहूं 15 जून तक खरीद की जाएगी। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने एएमओं के साथ बुधवार को बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये और गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे क्षेत्र के सभी नौ केन्द्र संचालकों के साथ एएमओं की बैठक बुलाई है। जिसमें खरीद से संबंधित दिशा निर्देश दिये जाऐंगे।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर बैठक बुलाई गयी है। केन्द्रों पर किसानों के लिए पेय जल, बैठने के लिए प्रयाप्त स्थान, भंडारन, तौल के लिए कांटा आदि की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। बताया कि गेहूं की खरीद में लापरवाही बर्दाख्त नहीं की जाएगी। पहली बैठक में चेतावनी के साथ दिशा निर्देश दिये जाऐंगे। बताया कि एएमओ (एरिया मार्केटिंग ऑफिसर) के साथ बुधवार को बैठक की गयी है जिसमें निर्देश दिये गये है और गुरूवार को गेहूं की खरीद सुचारु रूप से किये जाने के लिए की गयी पूर्व तैयारी का अवलोकन किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं बेच पाएंगे किसान अपना गेहूं
सरकार की ओर से साफ कर दिशा निर्देश है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी किसान के गेहूं की खरीद नहीं की जाएगी।
किसान किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
किसानों को खाद्य विभाग के विभागीय पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण कराते समय किसान को जोतबही, खसरा, भूमि / फसल का रकबा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर देना होगा।