एक साथ एकत्र होकर न मनाए योग दिवस

जमानियां समाचार

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को प्रातः 7 बजे से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायगा। लेकिन इस वर्ष का योग दिवस कोरोना वायरस के कारण समूह में एक साथ एकत्रित होकर नहीं मनाया जाएगा।

जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर से संबंधित सभी युवा मंडल/ युवती मंडल अपने-अपने गांव में लोगों को जागरूक करेंगे कि अपने घरों में सभी लोग प्रातः 7  बजे से 45 मिनट तक सामान्य योगासन की क्रियाएं करें। योग गुरु के स्थान पर सोशल साइटों यथा योगा पोर्टल पर, आयुष मंत्रालय की वेबसाइट http//yoga.ayush.gov.in पर दिशा निर्देश उपलब्ध है। उपरोक्त साइट पर योगासनों को आप अपने स्वास्थ्य के अनुरूप चुनकर कर सकते हैं। वर्तमान परिस्थितियों में स्वास्थ्य के लिए योग क्रियाएं बहुत ही लाभप्रद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष मंत्रालय एवं आईसीसीआर के द्वारा योग पर जागरूकता हेतु ऑनलाइन ब्लागिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम ‘‘मेरा जीवन-मेरा योग‘‘ आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को अपनी तीन योग क्रियाओं के 3 मिनट का वीडियो जिसमें योग से उनके दैनिक जीवन में आए लाभकारी बदलाव एवं प्रेरणा  संदेश शामिल हो  को उक्त साइट पर अपलोड कर प्रतियोगिता में सम्मिलित होते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है । जिला युवा समन्वयक ने सभी युवा मंडलों के पदाधिकारियों से अपील किया है 21 जून को 7 बजे से अपने-अपने घरों में योग कराने के लिए प्रेरित करें एवं उससे संबंधित फोटोग्राफ्स वीडियो नेहरू युवा केंद्र को भी उपलब्ध कराएं।