एक साथ 14 पुरुष नसबंदी होने का रिकॉर्ड हुआ कायम

एक साथ 14 पुरुष नसबंदी होने का रिकॉर्ड हुआ कायम

ग़ाज़ीपुर।शासन के द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाडा मनाया जा रहा है जो 11 जुलाई से 24 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनसंख्या को स्थिर रखने के उपायों के बारे में लोगों को बताकर जागरूक किया जा रहा है। इन्हीं उपायों में से एक नसबंदी भी है जो जनसंख्या को स्थिर रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाती है। जनपद गाजीपुर में चल रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में अभी तक जहां महिला नसबंदी जोरों पर चल रही थी वही 17 जुलाई को एक साथ 14 पुरुष नसबंदी होने का रिकॉर्ड कायम हुआ है।

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में ‘काट टीम’ जो इस पखवाड़े में अपनी सहभागिता निभा रही है, के सहयोग से गत दिवस जिला अस्पताल में चले पुरुष नसबंदी शिविर में 14 पुरुषों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और टीम के विशेषज्ञ डॉ एन एस दशीला के द्वारा सभी की सफल नसबंदी की गयी जिसकी देखरेख टीम के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव शशांक दुबे के द्वारा की गयी।उन्होंने बताया कि 8 मई 2019 को जिला अस्पताल में लगे पुरुष नसबंदी कैंप में कुल 8 पुरुषों की नसबंदी की गई थी जबकि 2018 में कुल 44 पुरुषों ने अपनी नसबंदी कराई थी।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ के के वर्मा और डीपीएम प्रभु नाथ के द्वारा पुरुष नसबंदी के लिए इच्छुक लाभार्थियों को प्रोत्साहित कर जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां लगने वाले कैम्प तक लाने के लिए जनपद के समस्त बीसीपीएम और बीपीएम के साथ डीसीपीएम को धन्यवाद ज्ञपित किया। साथ ही आगामी 31 जुलाई को लगने वाला पुरुष नसबंदी कैंप के लिए अभी से तैयारी करने पर बल देने की बात कही।