कंदवा(चन्दौली)। कपलिंग बुश खराब होने और एचटी तार टूटने के चलते बरहनी विकास खण्ड के करौती गांव में कर्मनाशा नदी में लगा तीन क्यूसेक की क्षमता का लिफ्ट कैनाल शोपीस बनकर रह गया है। जिसके चलते सिंचाई और रोपाई कार्य ठप है ।जिसे। लेकर किसान काफी परेशान हैं। गौरतलब है कि ककरैत करौती मार्ग पर एचटी तार एक सप्ताह पूर्व टूट गया था ।सूचना के बाद भी तार आज तक टूटा पड़ा हुआ है तो वहीं लिफ्ट कैनाल पर लगे मोटर की कपलिंग बुश खराब भी खराब है । लिफ्ट कैनाल न चलने के कारण सिंचाई और रोपाई का कार्य नहीं हो पा रहा है । किसानों का कहना है कि यदि लिफ्ट कैनाल सुचारू ढंग से चलता तो लिफ्ट कैनाल के आसपास के करीब 60 एकड़ खेतों में धान की रोपाई हो गई होती। गांव के अजय पांडेय व चन्दन पांडेय का कहना है कि पिछले दो दिनों से कुछ बारिश हुई है और खेतों में नमी है ।अगर लिफ्ट कैनाल चलता और पानी मिलता तो किसानों की धान की रोपाई हो जाती। किसानों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी लिफ्ट कैनाल को दुरुस्त कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। यदि ऐसा ही हाल रहा तो किसान धान की रोपाई से वंचित रह जाएंगे। गांव के श्रीकृष्ण पांडेय , मुक्तेश्वर पांडेय , केदार कुशवाहा , पप्पू , लल्लन चौधरी, पारस कुशवाहा , जवाहिर शर्मा , हरवंश, इसराइल खां आदि किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द टूटे तार व कपलिंग को बदलवाए जाने की मांग की है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024