एप्रोच का निर्माण पूरा न होने से राहगीरों को हो रही परेशानी

एप्रोच का निर्माण पूरा न होने से राहगीरों को हो रही परेशानी

जमानियां । स्‍थानीय क्षेत्र के गंगा नदी पक्‍का सेतू लम्बे इंतजार के बाद तैयार हो चुका है लेकिन एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण न होने के कारण आवागमन शुरू नही हो सका है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।

ज्ञात हो‍ कि जनवरी 2006 में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्‍व कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों को इस सेतू का सौगात दिया था। जो 13 वर्ष के बाद भी एप्रोच न बनने के कारण आम लोगों के लिए चालू नही हो सका है। जमानियां की ओर बनाये गये एप्रोच पर मिट्टी और गिट्टी डाल कर छोड दिया गया है। तो वही धरम्‍मरपुर की ओर तो सिर्फ मिट्टी डाल कर छोडा गया है। जिससे बारिस में किचड हो जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के पंकज यादव, अजय गुप्‍ता, नितीश चौधरी, प्रदीप सिंह, पंकज यादव, विजय यादव, विरेन्‍द्र, साहब सिंह आदि सहित लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम आ चुका है और विभागीय लापरवाही की वजह से लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड रहा है। गंगा पार से प्रतिदिन हजारों लोग जमानियां की ओर आते और जाते है। जिसमें स्‍कूली बच्चों सहित मरीज व्यापारी आदि शामिल है। बरसात शुरू हो चुका है लेकिन अब भी धरम्‍मरपुर की ओर की सडक पर मिट्टी डाल कर छोड दिया गया है। जिससे किचड हो गया है और पैदल भी चलना मुश्‍किल हो गया है। इस संबंध में अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग सुभाष मौर्य ने बताया कि धरम्‍मरपुर की ओर करीब 200 मीटर पर गिट्टी कुटाई का कार्य बचा हुआ है। बारिस की वजह से दिक्‍कत आ रही है। कार्य चल रहा है जल्‍द बाल्‍डर, पिचिंग और नाली का कार्य किया जागेगा।