एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने किया जनसम्पर्क

एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने किया जनसम्पर्क

मरदह।बलिया लोकसभा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वर्तमान सांसद भदोही किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त के समर्थन में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने जहूराबाद विधानसभा के दर्जनों गांवो का तूफानी दौरा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किये।

जानकारी के अनुसार एमएलसी विशाल सिंह चंचल का बहुत ज्यादा समर्थक जहुराबाद विधानसभा में है इसलिए सभी को सहेजने कि नीयत से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मरदह गांव के पंचायत भवन कार्यालय से सैकड़ों अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं संग पूरे नगर गांव बाजार में पैदल मार्च कर रोड शो किया तथा लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त को वोट देकर विजयी बनाए तथा नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।स्थानीय बस स्टैंड स्थित ईट भठ्ठा संघ के जिला महामंत्री लल्लन सिंह मार्शल के आवास पर बैठक कर संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से कहा कि केंद्र में अगर नरेन्द्र मोदी की जरूरत है तो बलिया में विरेन्द्र सिंह मस्त चाहिए जिससे एक बार पूर्ण बहुमत से केन्द्र में सरकार बनेगी और बलिया लोकसभा सहित पूरे देश का सार्वगींण विकास होगा।केन्द्र व प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप ही सच्चे सिपाही और पार्टी के रीढ़ है सभी गिले शिकवे भुलाकर पूरी तन्मयता से लग कर एक – एक वोट बूथ तक पहुंचाते हुए अपने बूथ को जीते तो निश्चित रूप से केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।इसी क्रम में क्षेत्र के गांई ग्राम सभा में भी पैदल मार्च कर रोड शो किया गया।इस अवसर पर लल्लन सिंह,शैलू सिंह,राजू सिंह,प्रवीण पटवा,आशुतोष सिंह पिन्टू,सिद्धांत सिंह करन,अभिजीत सिंह,संतोष सिंह,शिवप्रताप सिहं छोटू,अजय सिंह,विकास सिंह,भीम सिंह, शेषनाथ सिंह,शिवचन्द्र सिंह,अभिषेक सिंह मिन्टू,शशीप्रकाश सिंह,भानू सिंह,संदीप सिंह पिन्टू, दिनेश वर्मा,कृष्णा गुप्ता,पवन पाण्डेय,प्रदीप पाठक,श्रीकांत सिंह,मनीष सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,बीरेंद्र सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश अकेला,अनुज अकेला,सौरभ शिंह,मोती बिंद,लालू वर्मा,नीरज पांडेय,संजय राजभर,संतोष गुप्ता,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।