एसडीएम के कड़े रूख से मचा हड़कंप

एसडीएम के कड़े रूख से मचा हड़कंप

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में धड़ल्ले से चल रहे ओवर लोड़िंग के खेल पर सोमवार को उपजिलाधिकारी ने कड़ा रूख इख्तियार कर दर्जनों वाहनों को पड़ कर कोतवाली भेजवाया। वही लाल बालू को डम्प कर अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को भी सीज किया गया।

ज्ञात हो कि यह इलाका बिहार से सटा है और यही कारण है कि बालू के ओवर लोडिंग के साथ परिवहन का कारोबार तेजी से फल फुल रहा है। जमानियां से गाजीपुर जनपद को जाने वाले मुख्य सड़क राष्ट्रीय राज मार्ग 97 के किनारे प्रशासन की मिली भगत से सैकड़ों ट्रक बालू डम्प किया गया है। सुबह से देर रात तक ट्रेक्टरों और बोगा कि सहायता से इन बालूओं का अवैध परिवहन किया जाता है। इस गोरख धंधे में सफेद पोश तक संलिप्त है। सोमवार को उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने एक निजी विद्‍यालय के पास छ ट्रक तथा उससे कुछ दूर पर चार ओवर लोड़ ट्रकों सहित ट्रेक्टर आदि को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंपा। जिस पर खनन और आरटीओं की ओर से शाम करीब 3 बजे कार्रवाई शुरू की। वाहनों के पकड़े जाने के बाद बालू के दलालो और ट्रक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि अभी ट्रकों और ट्रेक्टरों कि गिनता की जा रही है और वाहनो को कोतवाली लाया जा रहा है। कार्रवाई पूर्ण होने के बाद ही इसकी वास्तविक स्थिति बताया जा सकेगा।