एसडीएम ने किया निरीक्षण हडकंप

एसडीएम ने किया निरीक्षण हडकंप

ज़मानिया। रंग त्यौहार होली को देखते हुए बुधवार को पटाखा गोदाम, सरकारी देशी शराब, अंग्रेजी शराब, भांग आदि की दुकान का जांच एसडीएम रमेश मौर्य ने किया। जिससे दूकानदारों में हडकंप मचा रहा ।

होली पर्व की देखते हुए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये एसडीएम रमेश मौर्य ने अौचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर स्थित पक्का घाट से कुछ दुरी पर सरकारी देशी शराब एवं तहसील एनएच 24 सड़क पटरी किनारे अंग्रेज़ी एवं सरकारी देशी शराब की दुकान पहुंच कर जाँच प्रताड़ की गयी। इस दौरान शराब की दुकान के आस पास फैली गन्दगी को देख कर भड़क गये और फटकार लगायी। एसडीएम रमेश मौर्य ने हिदायत देते हुए कहा कि गुरुवार को सभी दुकान बन्द रहेगी। अगर शराब बेचे जाने की शिकायत मिलने पर सेल्समैन सहित दूकान संचालक के खिलाफ विभागीय स्तर पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिससे हडकंप मचा रहा। इस अवसर पर आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन गौड़, तहसीलदार आलोक कुमार आदि सहित मौजूद रहे।