एसडीएम से लगायी गुहार

एसडीएम से लगायी गुहार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव के ग्रामीणों की समस्या को लेकर समाज सेवी सुनील सिह के नेतृत्व में रास्त अवरोध करने के विरोध में एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। जिस पर एसडीएम ने नापी कर प्रकरण का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

समाज सेवी सुनील सिंह ने एसडीएम को बताया कि जीवपुर गांव के निषाद बस्ती स्थित है। इस बस्ती में आने जाने के लिए एक मात्र रास्ता है। जिसको निर्माण कर रोका जा रहा है और रास्ते में गड्डा कर दिया है। बताया कि कई वर्षो से ग्रामीण इसी रास्ते से आते जाते रहे है और रास्ते को लेकर विवाद भी हो चुका है। जिसके कई लोग घायल हो चुके है। वही विपक्षी दीनबन्धू‚ जय राम आदि से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिस जगह पर गड्डा किया गया है वह निजी भूमिधरी है। बताया कि यह कोई सार्वजनिक अथवा सरकारी रास्ता नहीं है। अपने आने जाने के लिए सभी भाईयों ने मिल कर रास्ता छोडा था। जिसे घेरा जा रहा है। अब इस रास्ते की आवश्यकता नहीं है। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि रास्ता संबंधित विवाद है। जिसकी जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सलेन्द्र‚ चन्द्रबली निषाद‚ दधिबल निषाद‚ पिन्टू चौधरी‚ रामजी‚ ओम प्रकाश चौधरी‚ मनोज बिन्द‚ विमला देवी‚ बिन्दा‚ मुनीया देवी‚ मंजू देवी‚ आशा‚ धनवा देवी‚ किरन देवी आदि मौजूद रहे।