ऑडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ऑडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन एवं उद्यान विभाग ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश द्वारा जिले के अलग अलग गांवों के कृषकों के लिए एक डायलाउट ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किसानों को उनके घर पर बैठे-बैठे फोन के द्वारा कॉन्फ्रेंस पर जोड़ा गया एवं उनके मौजूदा वर्तमान परिस्थिति पर उनका मार्गदर्शन किया गया एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित बिभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई उद्यान विभाग की तरफ से जिला उद्यान अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दुबे ने लोगों को संबोधित किया एवं उनके प्रश्नों के उत्तर दिए इसके आलावा उन्होंने किसानो को योजना का लाभ लेने के लिए सम्बंधित जरुरी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक, फोटो के द्वारा सीधे खाते के माध्यम से लाभ के बारे में अवगत कराया इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 की भी जानकारी प्रदान की गई। इस प्रकार इस डायलाउट ऑडियो माध्यमों के जरिए ग़ाज़ीपुर जिले के किसानों का मार्गदर्शन किया गया।