ऑर्गेनिक खेती की दी जानकारी

जमानियां समाचार

जमानिया। क्षेत्र के सबलपुर कला गांव में ग्रीन प्लानेट द्वारा चलाई जा रही धरती बचाओ अभियान के अंतर्गत किसानों को ऑर्गेनिक खेती की जानकारी दी गयी।

ऑर्गेनिक सलाहकार सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि खेतों में घास मारने की जितनी दवा का प्रयोग हो रहा है घास समाप्त होने के बजाय रोजाना बढ़ती जा रही है ।उन्होंने बताया कि रासायनिक दवाओं से घास को कभी समाप्त नहीं किया जा सकता ,आर्गेनिक पद्धति द्वारा ही हमेशा-हमेशा के लिए घास,समाप्त किया जा सकता है। आज घास की दवा का ही असर है कि कैंसर जैसे रोग को बढावा मील रहा है। गुणवत्ता खेती करने का ही देन हैं कि आज गाजीपुर जिले की सब्जी ब्रिटेन तक पहुंचा ।मौके पर किसान रीषिकेश यादव,भीम यादव, जंगली यादव, मानीचरन यादव मनोज सुभाष आदि उपस्थित रहे ।