दिलदारनगर। दानापुर मंडल के दिलदारनगर और दरौली स्टेशन के बीच रेल विधुत तार में शनिवार की सुबह 5:30 बजे अचानक करेंट प्रवाहित बंद होने से अप लाइन में पौने दो घंटा तक ट्रेनों का पहिया थम गया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे टीआरडी विभाग के कर्मचारीयों ने रेल विधुत तार को टावर बैगन से घंटो चेक किया।तब जाकर भक्सी गांव के पास अर्थिंग मिलने से रेल विधुत तार करेंट बंद पाया गया। कर्मचारियों ने अर्थिंग को छुड़ाया और 7:19 बजे भक्सी रेल फाटक से पहले खड़ी 13049 हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस आगे की ओर रवाना हुई और यात्री राहत की सांस लिए।
स्थानीय स्टेशन के अप प्लेटफार्म संख्या तीन से हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस 5:32 से खुलकर आगे की ओर बढ़ी की भक्सी रेल फाटक पर करेंट नहीं मिलने से 5:34 बजे ट्रेन खड़ा हो गयी।ट्रेन के पायलट ने इसकी जानकारी वाकी टाकी से स्टेशन को दिया।वहां से यह सूचना दानापुर नियंत्रण को दिया गया।नियंत्रण कक्ष की सूचना पर टीआरडी विभाग के कर्मचारी टावर वैगन लेकर रेल विधुत तार को चेक करने के निकल पड़े।वही 5:55 बजे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी हो गई।टीआरडी विभाग के कर्मचारीयों ने टावर बैगन से तार चेक किए तो भक्सी गांव के पास अर्थिंग मिलने से रेल विधुत तार करेंट बंद हो गया था।कर्मचारियों ने अर्थिंग को छुड़ाया तब जाकर 7:19 बजे अमृतसर एक्सप्रेस आगे बढ़ी तो परिचालन बहाल हुआ।इसके बाद 7:27 बजे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस खुली।इस दौरान 13005 अमृतसर मेल,63229 बक्सर मंडुवाडीह ,12333 विभूति एक्सप्रेस पीछे की स्टेशनों पर खड़ी रही।दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि भक्सी गांव के पास अप रेल विधुत तार में अर्थिंग मिलने से करेंट प्रवाहित होना बंद हो गया था।