औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से अभ्यर्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से अभ्यर्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

गाजीपुर।जनपद में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से उद्योग निदेशालय, उ0प्र0 कानपुर के तत्वाधान में नवयुक्त अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों में कुशलता (तकनीकी) बढ़ाने हेतु 4 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से चलाया जाना प्रास्तावित है।
यह प्रशिक्षण टेलरिंग एवं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में दिया जायेगा।
जिसमें 30 प्रतिशत महिलाओं एवं 04 प्रतिशत दिब्यांगो हेतु आरक्षित होगा।प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होगी तथा न्यूनतम योग्यता 8वीं पास अनिवार्य रूप से होगी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जनपद के अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों से अनुरोध है कि निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र पर अभिप्रमाणित फोटो एवं प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति सहित कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में 10 जुलाई तक जमा करना था। जिसका साक्षात्कार 08 अगस्त को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गाजीपुर के कक्ष में सम्पन्न किया जायेगा।उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने दिया।