जमानियां। स्थानीय विकास खंड के ब्लाक प्रमुख पद पर पड़े अविश्वास प्रस्ताव पर जिलाधिकारी की ओर से पारित आदेश के क्रम में सोमवार को मुकर्रर बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपंन हुई। जिसके बाद मतदान हुआ और उच्चय न्यायालय के आदेश पर बैठक के परिणाम कि घोषण नहीं की गयी।
विकास खंड के आस पास सहित पूरे परिसर काे छावनी में तबदील कर दिया गया था और सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बैठक की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से 12 बजे तक की गयी। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नोटिस, मतदाता सूची से मिलान और पहचान पत्र देख कर अंदर जाने दिया जा रहा था। जिसके बाद बैठक का कोरम पूरा किया गया। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख सीमा यादव के कार्यो से असंतुष्टी जतायी और वोटिंग की मांग की। शक्ति प्रदर्शन में प्रमुख के बहुमद सिद्ध न कर पाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। स्थानीय विकास खंड में 131 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या है। जिसमें से एक सदस्य की मृत्यु और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को पुलिस विभाग में नौकरी लग जाने से दो पद रिक्त हो गये है। बचे हुए 129 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से दोपहर करीब 2 बजे तक 98 क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मताधिकार का प्रयाेग किया। वही क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रमुख पति दिनश यादव ने मतदान नहीं किया। जबकि वे मतदान स्थल पर मौजूद थे। वही ब्लाक प्रमुख सीमा यादव नहीं दिखाई दी। इस अविश्वास प्रस्ताव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सीडीओ हरिकेश चौरसिया मतदान स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस कर्मीयो के सर पर हैलमेट, हाथ में डंडा न देख बिफर पडे और जम कर फटकार लगाई। इस संबंध में परगनाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि कुल 129 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 98 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया है। एक सदस्य दिनेश यादव ने मतदान नही किया और न ही कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया। इस अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक एवं मतदान की प्रक्रिया का विडियाें रिकार्डिंग किया गया है। बैलेट बाक्स को सील कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मतो की गणना उच्चय न्यायालय के आदेश के बाद होगी। इस अवसर पर डीपीआरओ लाल जी दूबे, अपर उपजिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, एसडीएम सेवराई मुहम्मद कमर अली, सीओ तेजवीर सिंह, बीडीओं नान्हू राम, एडीओं कृषि अंकित सिंह, एडीओं समाज कल्याण दीन बंधू सिह, कोतवाली प्रभारी हेमन्त कुमार सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
न्यायालय के दखल के बाद प्रमुख को कुछ राहत
ब्लाक प्रमुख सीमा यादव ने उच्च न्यायालय से बैठक को स्थगीत करने के लिये गुहार लगायी थी लेकिन उच्च न्यायालय ने बैठक पर रोक लगाने से इनकार करते हुए उसके परिणाम पर काउंटर एफिडेबिड प्रस्तुत किये जाने तक रोक लगा दी है। जिसके बाद सीमा यादव ब्लाक प्रमुख पद पर यथावत कायम रहेंगी और विकास कार्य करती रहेंगी। जब तक उच्च न्यायालय द्वारा परिणाम से रोक नहीं हटाया जाता है।
अविश्वास पारित होने के बाद होगा चुनाव
अविश्वास प्रस्ताव यदि पारित हो जाता है तो चुनाव की प्रक्रिया की जाएगी । जिसके लिए चुनाव की तिथि, फार्म बिक्री, नामांकन तिथि, नामांकन वापसी आदि की पूरी होगी। तब तक प्रमुख पद पर बने रहेंगे।