कन्या सुमंगला योजना के कार्य में लाये तेजी-जिलाधिकारी

कन्या सुमंगला योजना के कार्य में लाये तेजी-जिलाधिकारी

गाजीपुर। कन्या सुमंगला योजना में पात्र लाभार्थियों की ब्लाकवार समीक्षा बैठक जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि कन्या सुमंगला योजना शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 से लागू किया गया है इस हेतु आप अपने अधीनस्थ कार्यालय से आफ लाईन फार्म भरवाकर जिला प्रोबेशन कार्यालय मे उपलब्ध कराये। जिससे फार्म भरवाने की सुलभता हो सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत श्रेणीवार ऑफ लाईन फार्म भरवाकर जिला प्रोबेशन कार्यालय को उपलब्ध करा दे। उन्होने बताया कि कन्या सुमंगला योजना में प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर रू0 2000.00 मात्र एक मुश्त दिया जायेगा इस श्रेणी के अन्तर्गत नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01.04.2019 या उसके पश्चात हुआ हो को ही लाभान्वित किया जायेगा तथा आवेदन बालिका की उम्र तिथि से छः माह के भीतर किया जाना अनिवार्य होगा। द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू एक हजार मात्र एक मुश्त दिया जायेगा। तृतीय श्रेणी के कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 दो हजार मात्र एक मुश्त की धनराशि। चतुर्थ श्रेणी में कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 दो हजार की एक मुश्त धनराशि। पंचम श्रेणी में कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 तीन हजार मात्र एक मुश्त की धनराशि। षष्टम श्रेणी में ऐसी बालिकायें जिन्होने 12 वी उत्तीर्ण कर के स्नातक-डिग्री या कम से कम 02 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो रू0 पॉच हजार की एक मुश्त धनराशि दी जायेगी। आवेदक द्वारा अपने अनिवार्य अभिलेख के साथ-साथ सभी श्रेणी के आवेदको हेतु निवास, आय, प्रमाण, फोटो पहचान पत्र, शपथ पत्र , बालिका का नवीनतम फोटो परिवार सहित (माता-पिता) के साथ।परिवार आई0डी0 हेतु पहले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पहचान/पंजीकरण संख्या/रसीद, (यदि लागू हो), विधिक रूप से गोद लेने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), मोबाईल नं0, आधार कार्ड अवश्य अंकित करे। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया कि कन्या सुमंगला योजना मे तत्परता से कार्य करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी हेतु आनलाईन प्रारूप ghazipur.nic.in पर उपलब्ध है।जहा से इच्छुक आवेदनकर्ता द्वारा निःशुल्क फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी मोर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एबीएसए, उपस्थित थे।