कम्बल पाकर जरूरतमंदो के चेहरे खिले

कम्बल पाकर जरूरतमंदो के चेहरे खिले

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के पिपनार गॉंव में कङाके के ठंड से निजात पाने के लिए असहाय व जरूरतमंदो को बांटे 1001 कम्बल बांट कर नेकी की एक मिशाल पेश की गयी ।

गरीब किसान मजदूर असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वर्गीय सूरज सिंह चौहान के 10 वीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण समाजसेवी जीउत सिंह चौहान के दरवाजे रविवार पर किया गया। जीउत सिंह चौहान की माता जी सुराती देवी के हाथों 1001 असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल मिलने से गरीब और असहाय लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। एक कहावत सही चरितार्थ हो रहा है “डूबते को तिनका का सहारा जो असहाय लोगों को ठिठुरती ठण्ड में एक कम्बल का सहारा मिला।एसपीएस इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन अनिल चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि गरीबों मजदूरों किसानों असहायो दिव्यागों कि सेवा से बढ़कर कोई सेवा धर्म नहीं है। जब यह सुखी रहेंगे तो पूरा समाज और गांव सुखद अनुभूति करता रहेगा।हर व्यक्ति केे जीवन का सबसे पुनीत कार्य लोगों कि सेवा करना है। जीउत सिंह चौहान ने अपने समाज में फैले अशिक्षा बेरोजगारी नशाखोरी से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का अपील किया। उंन्होने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिससे पूरे समाज का विकास संभव है जिन्दगी का सबसे बड़ा धन है शिक्षा जिसे सिर्फ ग्रहण किया जाता है कभी हिस्सा नहीं दिया जाता।
इस मौके पर जीऊत सिंह चौहान, सुराती देवी, अनिल चौहान, सुरेन्द्र सागर, प्रधान सरिता चौहान, शिवराम चौहान, सुरेश चौहान, परशुराम चौहान, रामअवध सिंह, ,रामदरश, हरिबंश, मुन्ना, रामा, हंसराज, धर्मेद्र चौहान, रामबली, रामप्रवेश, संजीत, त्रिभुवन, सुनील, विद्यासागर, गुड्डू अहमद, अरविंद यादव भोलू, शेषनाथ मिश्रा, बहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे।