जमानिया। कोतवालों क्षेत्र के स्थानीय थाने के मुख्य गेट के पास लगे नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट के खंभे के पास सोमवार की शाम करीब 8 बजे गाय को जोरदार झटका लगा। जिसके कुछ पल में ही गाय का दम निकल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाय थाने गेट के पास लगा नगर पालिका के स्ट्रीट लाइट के पास की जमीन बारिस की वजह से गीली हो गयी थी और हल्की बारिश के बीज गाय जा रही थी की अचानक गाय को जोरदार झटका लगा। आस पास मौजूद लोगों ने गाय तो तड़पता देखा तो समझने में देर नही लगाई की उसे करंट लग रहा है। जिसके बाद घटना की सूचना उपकेंद्र में दी गयी और आपूर्ति कटवाई गयी लेकिन तब तक गाय मर चुकी थी। जिसके बाद बिजली आपूर्ति देर रात करीब 10 बजे की गई लेकिन महज 10 मीनट के अंदर पुनः काट दी गयी। लोगों का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई है आम तौर पर वहां हमेशा भीड़ रहती है। गनीमत रही कि बारिश के वजह से कोई नही था। कहना है कि नगर पालिका द्वारा अंडर ग्राउंड तार एक पोल से दूसरे पोल पर ले जाया गया है। जिसकी क्वालिटी ठीक न होने के कारण जमीन पर हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा और यह हादसा हुआ है। मांग है कि जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए। इस संबंध में इओ अब्दुल सबूर ने बताया कि अंडर ग्राउंड तार एवं खम्भे कि जांच कर ठिक करने के निर्देश दिये गये है।