करंट लगने से बृद्ध की मौत

करंट लगने से बृद्ध की मौत

जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार के वार्ड नं 18 स्थित कॉलेज रोड में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे 65 वर्षीय वृद्ध घर में रखे एक फर्राटा पंखा का प्‍लग बिजली के बोर्ड में लगाने लगे और अचानक उन्‍हें जोर का झटका लगा। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक कालेज रोड के वार्ड नं 18 निवासी 65 वर्षीय श्रीनिवास गुप्ता पुत्र स्व. राम नाथ गुप्ता प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करके घर पहुंचे। जिसके बाद उन्‍होंने अपने जूते की दुकान को खोला और कुछ देर दूकान में बैठने के बाद दूकान के पीछे बने घर में चले गये। काफी देर बाद भी जब वह वापस अपनी दुकान पर नहीं आये। तो उनके छोटे भाई अशोक गुप्ता की पत्नी सविता व पुत्रियों ने उन्हें खोजते हुए उनके कमरे के अंदर गयी। जहां का नजारा देख कर वह सन्न हो गयी। कमरे के कोने में श्रीनिवास गुप्ता फर्राटा पंखे से चिपके हुए मृत अवस्था में पड़े हुए थे। उन्हें मृत अवस्था में देखने के बाद वह चीखने चिल्लाने लगी। घटना के वक्त मृतक के छोटे भाई अशोक किसी काम से वाराणसी गये हुए थे। घर की महिलाओं ने पड़ोसियों की मदद से बिजली का तार कटवाया और उन्हें पंखे से अलग किया। पड़ोसियों ने मृतक के पुत्रों को इस घटना की जानकारी दी जो बाहर रह कर नौकरी करते हैं। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। इस संबंध में कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस प्रकार को सूचना संज्ञान में नही है। यदि तहरीर मिलेगी तो निश्चित कार्यवाही की जाएगी।