करंट से बालिका की मौत

करंट से बालिका की मौत

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार के कोट मुहल्ला निवासी 15 वर्षीय रानी पुत्री मुम्ताज राईनी को गुरूवार की देर रात करीब 9 बजे पंखा लगाते वक्त करंट लगने से मौत हो गयी।

परिजनों के मुताबिक प्रतिदिन की भांति गुरूवार की रात भी किशोरी रानी अपने दादा नन्हक राईनी के लिए पंखा लगा रही थी। नंगे पांव होने के वजह से उसे करंट लगा और वह वही चिपक गयी। जिसके बाद आवाज सुन कर पिता मुमताज मौके पर पहुंचा तो चारपाई के पास रखा लोटे का पानी पैर से लगकर गिर गया। जिससे करंट रानी को लगने के साथ पिता मुमताज को जोर का झटका लगा और वह अचेत हो कर गिर गया। जिसके बाद माता गुड्डी पहुंची । पति और पुत्री को जमीन पर देख जैसे ही उसने आगे कदम बढ़ाया तो उसे भी जोरदार करंट लगा और वह भी अचेत होकर फर्श पर गिर पड़ी। कुछ देर बाद जब पिता मुमताज को होश आया तो उसने अपने को संभाला और डंडे के सहायता से पुत्री रानी को प्लग से अलग किया । आस पड़ोस के लोगों की सहायता से रानी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डां रूद्रकांत सिह ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुत्री रानी को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के किसी भी घटना की कोई सूचना नहीं है।