कल मनाया जायेगा 70 वां संविधान दिवस

कल मनाया जायेगा 70 वां संविधान दिवस

गाजीपुर। भारत का 70 वां‘‘ संविधान दिवस‘‘ 26 नवम्बर को मनाने तथा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2020 को समरसता दिवस के रूप मे मनाये जाने के सम्बन्ध मे जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार की अध्यक्षता मे मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष मे बैठक सम्पन्न हुई।

इन दोनो तिथियों के मध्य की अवधि मे भारत के संविधान मे उल्लिखित मौलिक कर्तव्यो के प्रति विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित करने हेतु कार्यक्रमो की रूपरेखा जारी किया गया। बैठक मे नगर पालिका , महिला विकास एवं बाल कल्याण, वेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, न्याय विभाग, युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं अन्य विभागो को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का निर्धारण किया गया। बैठक मे बताया गया कि इस अभियान के अन्तर्गत शैक्षिक संगठनों, सरकारी कार्यालयों एवं प्राइवेट संगठनों पर सभा आयोजित कराने और उपस्थित सभी लोगो को भारतीय संविधान के अनुसार अपने मौलिक दायित्वों का अनुसरण किये जाने हेतु शपथ दिलाए जाने व ग्राम पंचायत एवं स्थानीय स्तर पर इस अभियान के रूप मे विशेष बैठके कराए जाने और इसका व्यापक प्रचार करने के साथ-साथ दिनांक 14 अप्रैल 2020 केा शपथ कराने के साथ-साथ नगर एवं ग्रामीण स्तर पर जागरूकता दौड़़ करायी जानी है। बैठक मे जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, प्रभारी बाल सुरक्षा प्रकोष्ट के अधीक्षक रामकृपाल मौर्य, सुशील वर्मा एवं उपरोक्त विभागो से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।