जमानियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मैदान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की जयंती धूम धाम से सादगी पूर्ण मनाया गया।
जयंती समारोह में कांगेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की अब तक की इकलौती महिला प्रधानमंत्री हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा का जन्म आज ही के दिन 1917 को हुआ आैर अपने पिता जवाहर लाल नेहरू के बाद सबसे ज्यादा वक्त तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। कहा कि उनका शुरुआती राजनीतिक जीवन में विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में उन्हीं को आयरन लेडी के नाम से जाना गया। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस के समर्थकों ने मिठाया बांटी । इस दौरान उनके सिद्धांतो को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर शशिकांत श्रीवास्तव, विद्या शंकर, बेचू राजभर, युगुल सिंह, राज कुमार सिंह, खुर्शीद, हृदय नरायन पाण्डेय, धर्मराज बिन्द, राम अशीष सिंह, युगुल किशोर सिंह सहित आदि लोग रहे ।