कांग्रेस ही पिछड़ो व दलितों की सच्ची हितैषी-अनिल सैनी

कांग्रेस ही पिछड़ो व दलितों की सच्ची हितैषी-अनिल सैनी

मरदह।जिला कांग्रेस कमेटी पिछङा वर्ग विभाग द्वारा न्याय पंचायतवार पिछङा वर्ग कार्यकर्ता सम्मेलन क्षेत्र के करदह कैथवली नवापुरा गांव में सम्पन्न हुआ।

जिसमें अधिक से अधिक पिछङो को पार्टी से जोङने पर बल दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सैनी राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश ने पिछङा चला गांव के ओर नारे के साथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा जितनी जिसकी  हिस्सेदारी उसकी उतनी उसकी उसकी भागेदारी होगी ।पिछङो के नाम पर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाई लेकिन क्या किया पिछङो के लिए।कांग्रेस ही पिछङो दलितों की  सच्ची हितैषी है।कांग्रेस में लोकतंत्र का बोलबाला है और लोकतंत्र के द्वारा ही पिछङो और दलितों को सम्मान मिल सकता है।प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छात्रों की फिस में वृद्धि कर यह साबित कर दिया कि पिछङो और दलित को और पीछे ढकेलने का काम किया।वरिष्ठ नेता जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार सुखे में नहर में पानी न छोङ कर किसानों की उपेक्षा कर रही है।जिलाध्यक्ष मारकण्डेय सिहं ने कहा कि यह चिंतन शिविर बैकवर्ड,पिछङे के लिए गांव गांव चलाया जा रहा।2022 कि सरकार पूर्ण बहुमत से बने इसकी मुहिम की शुरुआत आज इस गांव से शुरू की गई।हर व्यक्ति अब परिवर्तन की ओर देख रहा जिसका परिणाम आनें वाला 2022 के चुनाव में मिलेगा और कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में आकर प्रदेश व देश का चहुमुखी विकास करेंगी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामगनेश प्रजापति प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजेंद्र लोधी मण्डल प्रभारी,आयोजक डां विमलेश कुमार यादव,डां अवधेश भारती,राजेंद्र राजभर,बृजेश कुशवाहा,जवाहर यादव,जोगी यादव,रामभवन यादव, नंदलाल यादव, बृजेश यादव, धर्मेन्द्र कुशवाहा, राकेश यादव, संजय यादव, कमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता मारकण्डेय सिहं व संचालन अवधेश भारती ने किया।