कामाख्या विद्यापीठ का धूम- धाम से मना स्थापना दिवस

कामाख्या विद्यापीठ का धूम- धाम से मना स्थापना दिवस

जमानियां। क्षेत्र के कामाख्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवराई का 30 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुरुआत की ।

बच्चों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने किया। विद्यालय के बच्चे बच्चियों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिसको उपस्थित अभिभावकों व गणमान्य लोगों ने खूब सराहा ।कार्यक्रम में युगल गीत, एकल गीत , एकांकी, राष्ट्रभक्ति गीत, बेटी बचाओ पर विशेष एकांकी प्रस्तुत कर बच्चों ने संदेश देने का प्रयास किया कि बच्चे और बच्चियां दोनों एक समान है। वही कृष्ण और सुदामा की एकांकी दोस्ती की मिशाल को बच्चों ने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों के आंखें नम कर दी। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय वह जगह है जहां से राम और कृष्ण कि दोस्ती प्रारंभ हुई थी। इसी जगह से कई बड़े महापुरुष निकले है और यही जगह है, जहाँ शिशु को सही और गलत का पहली बार पहचान कराया जाता है। कहा कि यहीं से डॉक्टर, इंजीनियर, जज, वकील और नेता जैसे लोग भी विद्यालयों से ही समाज मे आते है ।

श्री सिंह ने कहा कि यहां बच्चो की प्रतिभा के अनुसार निखारने के कार्य शिक्षक करते है और इस प्रकार का कार्यक्रम शिक्षकों की असल परीक्षा है। कहा कि विद्यालयों में इस तरह के वार्षिकोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने से बच्चों में अपनी भारतीय संस्कृति का ज्ञान के साथ ही बच्चो के अंदर की प्रतिभा को बाहर निकलने का मौका मिलता है । आगे उन्होंने कहा कि इस इलाके की धरती ने देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपनी सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।आजादी के समय भी क्षेत्र के लोगों को कुर्बानी का एक बहुत बड़ा इतिहास रहा है । इस मौके पर रासबिहारी लाल श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, तबरेज खान, श्रीभगवान, राजू सिंह, सुभाष यादव, मन्नू सिंह, अनिल यादव आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक कामेश्वर सिंह व संचालन प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह ने किया है ।