कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

जमानियां। बाल विकास परियोजना जमानियां कार्यालय पर शुक्रवार को दो सेक्टर खिजिरपुर एवं करमहरी सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। ई-आईएलए की ट्रेनिंग दी गयी। इस एप को मोबाइल में लोड कर कार्यकत्रियों को जहां एक ओर कार्यालय से लेकर क्षेत्र में काम करने की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी ।वहीं दूसरी ओर गर्भवती मां,नवजात शिशु व किशोरियों के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल भी रखेंगी।सीडीपीओ एजाज अहमद ने महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम,शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आंकलन, समय के साथ ऊपरी आहार में सुधार, बीमार नवजात की पहचान व रेफरल सेवा, गम्भीर दुबलेपन की पहचान,कमजोर नवजात शिशु के लिए कंगारू मदर केयर, कुपोषण व बीमारियों से मौत से बचाव, बच्चों व किशोरियों में खून की कमीं एनीमिया से बचाव, प्रसव पूर्व तैयारी,नवजात शिशु देखभाल और परिवार नियोजन सहित जानकारियां दी गयी।मुख्य सेविका वृन्दा सिंह ने कहा कि बीमार नवजात शिशु की पहचान कर उसका उपचार कैसे किया जाए इसमें बहुत ही सावधानी दिखाने की जरूरत होती है। सेवाभाव के साथ सभी को अपने कर्तब्य का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर सीडीपीओ एजाज अहमद‚ विनिता सिंह‚ उर्मिला देवी‚ राधिका सिंह‚ सरस्वती देवी‚ मीरा देवी‚ कमलावती सिंह आदि मुख्य सेविका उपस्थित रही।