गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम/द्वितीय/तृतीय) का द्वितीय प्रशिक्षण 10 मई को दो पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 09 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक) पी0जी0कालेज, गोराबाजार के कुल 25 निर्दिष्ट कक्षों में आयोजित किया गया।
जिसमें नामित मास्टर ट्रेनरो द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित सैद्यान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में विधान सभा सदर के मतदान कार्मिको तथा द्वितीय पाली विधान सभा जंगीपुर एंव जहूराबाद के मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में कुल 19 मतदान कार्मिको के अनुपस्थित रहने तथा कार्य में लापरवाही पर प्रशिक्षण हेतु लगाये गये दो मास्टर ट्रेनर सुदामा राम एबीएसए भदौरा एवं आर.जे.राम प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक गाजीपुर का 11 मई का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। अनुपस्थित कार्मिको में डीआईओएस विभाग से शैलेश लाल सहायक अध्यापक, देवबाला सहायक अध्यापिका, रमाशंकर राम परिचारक, बेसिक शिक्षा विभाग से विजय प्रताप सहायक अध्यापक, ज्योति पाण्डेय सहायक अध्यापक, संध्या पाण्डेय सहायक अध्यापक, अर्चना सिंह स.अ., हवलदार राम स.अ., टीकाराम स.अ., गिरिजा चौरसिया प्र.अ., जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से संतोष चौहान सफाईकर्मी, जानू राम सफाईकर्मी,बृजलाल सिंह यादव
सफाईकर्मचारी, शिव प्रकाश राम सफाईकर्मचारी, अल्पसंख्यक विभाग से सदरूद्दीन सहा0अध्या0, लोनिवि प्रथम रामसूरत यादव, व.स., स्वास्थ्य विभाग से शैल कुमार देवी एन.एम.ए, लघु सिंचाई से इश्तियाक अहमद उर्दू अनु., तथा नलकूप खण्ड द्वितीय से प्यारे लाल चपरासी अनुपस्थि मिले।आज तीन घंटो के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम आधा घंटा-मतदान पार्टियों का आपसी समन्वय/परिचय प्राप्त किया गया। द्वितीय आधा घंटा-मतदान कार्मिको को निर्वाचन प्रक्रिया का सैद्यान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। तृतीय आधा घंटा-प्रश्नोत्तर काल एवं जिज्ञासा समाधान। अवशेष डेढ़ घंटा में दो ई0वी0एम0/वीवीपैट पर दो मतदान पार्टी के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रथम एक साथ प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिक (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकरी-प्रथम) को अन्तिम डेढ़ घंटे में ई0वी0एम0/वीवीपैट व प्रशिक्षण के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक पृथक-पृथक स्वयं ई0वी0एम0/वीवीपैट को कनेक्ट करने, ईवीएम पर मॉक पोल करने, मॉक पोल के उपरान्त ईवीएम को क्लीयर करके संलग्न डमी मॉक पोल प्रमाण पत्र भरकर उसे मास्टर ट्रेनर को देने एंव अन्त में मतदान कार्मिको द्वारा सफलता पूर्वक ई0वी0एम0/वीवीपैट का प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी प्रमाण-पत्र मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित
किया गया।