कालेज में नकल सामग्री का फोटो स्टेट करते पकड़ा गया ब्यक्ति

कालेज में नकल सामग्री का फोटो स्टेट करते पकड़ा गया ब्यक्ति

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओपी आर्य ने जनपद में बीटीसी परीक्षाओ को नकल विहिन सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियो को कड़े निर्देश दिये है।

इस क्रम में उपनिदेशक/प्राचार्य डायट सैदपुर ने 14 नवम्बर, 2019 को आदर्श सेवा इण्टर कालेज घासीपूरा अन्धऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कार्यालय कक्ष में लगे फोटो स्टेट कापी मशीन से नकल सामग्री का फोटो स्टेट कापी निकलते पाया गया। प्रश्न पत्र द्वितीय शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशासन में प्रश्न संख्या 31 का उत्तर था। स्टेटीक मजिस्ट्रेट/खण्ड शिक्षा अधिकारी राघवेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि केन्द्र व्यवस्थापक एवं फोटो स्टेट करते हुए पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली थाने में एफआई आर दर्ज कराते हुए, परीक्षा निरस्त करने के सन्दर्भ में आवश्यक कार्यवाही करे।