कालेज में हुई इन्द्रधनुष गोष्ठी

कालेज में हुई इन्द्रधनुष गोष्ठी

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज में “सघन मिशन इन्द्रधनुष ” के तहत शनिवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की गयी।
एएनओ रामजी प्रसाद ने कहा कि कोई भी बच्चा तथा गर्भवती महिलाएं टीकाकरण अभियान से वंचित ना रहें। नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जान लेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। कहा कि बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के मद्देनजर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। सीटीओ रवीन्द्र कुमार ने कहा कि इसमें एनसीसी के कैडेट्स लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । एक भी टीका छूटा सुरक्षा चक्र टूटा। इस गोष्ठी में प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने अपने विचार प्रकट किये और कहा कि पांच साल सात बार, छूटे ना टीका एक भी बार। इस मौके पर सचिन, जमीर, आदित्य, दीपक, रमजान, निशा, आयशा, सत्या, नाजिया, पूजा, गुडिया एवं जान्ह्वी आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी के आखिर में 91वे यूपी बटालियन मुगलसराय के हवलदार दिल्ली थापा ने कैडेट्स को बाद में मैप रीडिंग की जानकारी दिया ।