कावरियों ने 51फुट लंबे कावड़ के साथ किया पूरे नगर का भ्रमण

कावरियों ने 51फुट लंबे कावड़ के साथ किया पूरे नगर का भ्रमण

जमानियां।सावन माह के पवित्र अवसर पर लोक कल्याण के लिए गुरुवार की दोपहर स्थानीय स्टेशन बाजार के राम लीला मैदान से कावरियों ने 51 फुट लंबे कावड़ के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान कावरियों ने रामलीला मैदान से कावड़ उठा कर जयकारे लगाते हुए दुर्गा मंदिर, सब्जी मंडी होते हुए बड़ेसर के गंगा घाट पर पहुँचे जहां से जल उठाने के बाद दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष कावरियों ने अपने 51 फुट लंबे कावड़ के साथ नाचते गाते बाबा काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए। कावरियों ने बताया कि बाबा बैजनाथ धाम में बहुत से कांवरिये कई प्रकार के भिन्न भिन्न लंबाई के कावड़ के साथ जल चढ़ाने पहुँचते हैं, इसी से प्रेरित होकर हम सब ने निर्णय लिया कि हम भी अपने जमानियां स्टेशन बाजार से लोक कल्याण की कामना के साथ 51 फुट के अद्भुत कावड़ के साथ बाबा काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने जायेंगे। और नगर क्षेत्र के सहयोग से हम सभी ने 51 फुट का कावड़ बना कर पदयात्रा करते हुए चंदौली जनपद के धीना, तुलसी आश्रम, सकलडीहा, कुछमन, मुगलसराय, राजघाट होते हुए बाबा काशी विश्वनाथ जा रहे है, जहां सब जल चढ़ायेंगे। उक्त पदयात्रा में पारसनाथ जायसवाल, पप्पू चौहान, विश्वनाथ यादव, गणेश गोस्वामी, बाचा, पप्पू गोस्वामी, नगीना, गोपाल जायसवाल सहित दर्जनों कावरियों संग महिला कावरिया भी शामिल रहीं।