जमानियां।सावन माह के पवित्र अवसर पर लोक कल्याण के लिए गुरुवार की दोपहर स्थानीय स्टेशन बाजार के राम लीला मैदान से कावरियों ने 51 फुट लंबे कावड़ के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान कावरियों ने रामलीला मैदान से कावड़ उठा कर जयकारे लगाते हुए दुर्गा मंदिर, सब्जी मंडी होते हुए बड़ेसर के गंगा घाट पर पहुँचे जहां से जल उठाने के बाद दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष कावरियों ने अपने 51 फुट लंबे कावड़ के साथ नाचते गाते बाबा काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए। कावरियों ने बताया कि बाबा बैजनाथ धाम में बहुत से कांवरिये कई प्रकार के भिन्न भिन्न लंबाई के कावड़ के साथ जल चढ़ाने पहुँचते हैं, इसी से प्रेरित होकर हम सब ने निर्णय लिया कि हम भी अपने जमानियां स्टेशन बाजार से लोक कल्याण की कामना के साथ 51 फुट के अद्भुत कावड़ के साथ बाबा काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने जायेंगे। और नगर क्षेत्र के सहयोग से हम सभी ने 51 फुट का कावड़ बना कर पदयात्रा करते हुए चंदौली जनपद के धीना, तुलसी आश्रम, सकलडीहा, कुछमन, मुगलसराय, राजघाट होते हुए बाबा काशी विश्वनाथ जा रहे है, जहां सब जल चढ़ायेंगे। उक्त पदयात्रा में पारसनाथ जायसवाल, पप्पू चौहान, विश्वनाथ यादव, गणेश गोस्वामी, बाचा, पप्पू गोस्वामी, नगीना, गोपाल जायसवाल सहित दर्जनों कावरियों संग महिला कावरिया भी शामिल रहीं।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024