किया गंगा किनारे बसे गांव का भ्रमण

किया गंगा किनारे बसे गांव का भ्रमण

जमानियां। क्षेत्र के कालनपुर‚ मतसा‚ बडेसर गांव में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गंगा किनारे बसे गांव का भ्रमण विकास खंड की टीम ने किया और रैली निकाल कर गंगा यात्रा के बारे में लोगों को जागरूक किया।

स्वच्छता रैली गांव के प्राथमिक विद्‍यालय से निकाली गयी। जो विभिन्न गली मोहल्लों से हाेता हुआ गांव के मैदान में संपंन हुई। खंड विकास अधिकारी हरीनरायन ने कहा कि तहसील जमानियां और सेवराई के कुल 25 ग्राम पंचायत को गंगा यात्रा के सफल संचालन के लिए चयनित किया गया है। जिसमें जमानियां विकास खंड के 9‚ रेवतीपुर विकास खंड के 12 और भदौरा ब्लाक के 3 ग्राम पंचायत है। कहा कि गंगा यात्रा 27 से 31 जनवरी तक होना प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रख कर स्वच्छता रैली निकाली गयी है। रैली के बाद आयोजित सभा में उन्होंने स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ब्लाक क्वाडिनेटर लकी सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत निबंध‚ स्वच्छ गृह‚ वाद–विवाद‚ चित्रकला आदि प्रतियोगिता करायी जानी है तथा इसके आधार पर बेस्ट प्रधान‚ बेस्ट स्वच्छाग्रही‚ बेस्ट निगरानी समिति आदि का चयन किया जाना है। इन सभी को सम्मानित भी किया जाएगा। कहा कि इसके तहत वाल पेंटिंग‚ वाल राईटिंग‚ स्लोगन राईटिंग आदि भी करायी जाएगी। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। इस अवसर पर सहायत विकास अधिकारी जय प्रकाश पाण्डेय‚ ग्राम प्रधान ललिता प्रसाद‚ विनोद कुमार‚ रियाज खां‚ दयानंद यादव‚ इरशाद‚  विनोद कुमार‚ मोहम्मद इरशाद‚ रामचंदर‚ महेन्द्र‚ सुरेन्द्र कुमार‚ धर्मदेव‚ मुनिया देवी‚ सरस्वती देवी‚ रतनी देवी‚ देवेंती देवी‚ जगरानी देवी आदि मौजूद रहे।