किशोरी दिवस के अवसर पर किशोरीयों का हुआ जॉच

किशोरी दिवस के अवसर पर किशोरीयों का हुआ जॉच

ग़ाज़ीपुर। 8 मार्च 2019 को पूरे प्रदेश में किशोरियों में एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए किशोरी दिवस का का कार्यक्रम शुरू किया गया था उसी क्रम में गुरुवार जनपद के सभी विकास खंडों में किशोरी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरियों की कई तरह की जांच भी किया गया।

जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि किशोरी दिवस के माध्यम से जनपद के 497 एएनएम केंद्र पर आई हुई किशोरियों 11 साल से 19 साल की किशोरियों का वजन, लंबाई के साथ ही खून की जांच भी की गई। साथ ही इन्हें आयरन की गोलियां भी दी गई। उन्होंने बताया कि जिन किशोरियों को अब तक टीटी का इंजेक्शन नहीं लगा था उन्हें टीटी का इंजेक्शन भी लगाया गया । साथ ही उन्हें बताया गया कि खाना खाने के 1 घंटे के बाद आयरन की गोलियां लेनी है। लेकिन इस दौरान उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि यह गोलियां दूध और चाय के साथ ही दूध से बने किसी भी सामान के साथ नहीं लेनी है। बताते चलें कि 8 मार्च 2019 को मनाए गए किशोरी दिवस के तहत जनपद से कुल 4022 स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को चिन्हित किया गया था। जिसमे एनीमिया की कमी पाई गई थी और इन किशोरियों में कमी को दूर करने हेतु शासन से 29 कुंटल देसी घी भी जनपद में आया था । इसी को लेकर आज प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार दुबे ने भदौरा परियोजना का निरीक्षण भी किया। जिसमें उपस्थित आंगनबाड़ियों को मासिक कैलेंडर के अनुसार गतिविधियों के बारे में कार्य का मूल्यांकन व अवलोकन के बारे में बताया व पुष्टाहार वितरण का अवलोकन किया ।विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली ।इस अवसर पर स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र गुप्ता द्वारा विश्व स्तनपान व सतत स्तनपान व स्वच्छता के बारे में व सितंबर माह में पोषण पखवाड़े मनाने के संदर्भ के बारे में बताया गया ।