किसानों का डेटा शुद्ध कर होगा फीड

किसानों का डेटा शुद्ध कर होगा फीड

जमानियां। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के पात्र किसानों के खाते में अनुदान धनराशि उपलब्ध न होने की शिकायत पर जिला कृषि विभाग की ओर से 243 गांवों की ग्रामवार सूची उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें क्षेत्र के करीब 28165 किसानों के डेटा भेजे गये है।

उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से गांववार डेटा उपलब्‍ध कराया गया है जिसमें बैंक खाता, घोषणा पत्र आदि के मिलान तथा डाटा ठिक करने के लिए प्राप्‍त हुआ है। जिसको लेकर शुक्रवार को लेखपालों के साथ बैठक कर किसानों से बैंक विवरण एवं आधार आदि लेेने के निर्देश दिये गये है। उन्‍होंने बताया कि सभी किसानों के डाटा को शुद्ध कर फीड किया जाना है। सभी 243 गांव के करीब 28165 किसानों के डाटा को पुन: जांच कर अपलोड किया जाना है।