किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम दरबार पहुंचे जिलाध्यक्ष

किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम दरबार पहुंचे जिलाध्यक्ष

कासीमाबाद(गाजीपुर)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लाक के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी से मिलकर एक पत्रक सौंपा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के नसरुद्दीनपुर के मौजा से होकर गुजर रही सिक्स लेन के आसपास के किसानों की हजारों बीघा जमीन पर रोपी गई फसल चौपट हो चुकी है।जब किसान एक बार अपने खेत में धान की फसल लगाया उसी समय बरसात का पानी होने की वजह से पूरी की पूरी फसल चौपट हो गई फिर दूसरी बार लगाया फिर पूरा का पूरा पानी भर गया जिसकी वजह से फसल फिर से चौपट होने के कगार पर है क्योंकि जहां पुलिया से पानी निकलने का कार्य होता है।और जिसके माध्यम से वह नहर के रास्ते आगे नदी में मिलता है वह पुलिया ऊंचाई पर बनाई गई है और तो और पुलिया के सामने मिट्टी और पत्थर रखकर पानी का बहाव रोक दिया गया है जिसकी वजह से पूरी की पूरी फसल चौपट हो चुकी है जहां पर मौके पर भी जाकर के देखा गया है और इससे पहले भी कई बार किसानों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी समस्याओं को रखा है तथा निदान की गुहार की है जब यह निदान नहीं हुआ तब स्थानीय किसानों ने जिलाध्यक्ष से मदद मांगी तब जिलाध्यक्ष पूरा वाकया देखने के बाद उप जिलाधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 1 हफ्ते के अंदर पूरे जल को दूर करने का अपील किया। अन्यथा की स्थिति में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ता और स्थानीय किसान मिलकर कासिमाबाद तहसील के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे क्योंकि किसानों की आमदनी का जरिया फसल है। अगर फसल ही नहीं होगी तो उसकी आमदनी नहीं होगी और ना ही उसका परिवार चल पाएगा और वह भूखमरी का शिकार हो जाएगा या वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा जो कि यह संगठन कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इसलिए उसका तत्काल निवारण किया जाए अन्यथा जनता आमरण अनशन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी भूपेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री नीलू सिंह, कौशल सिंह, सतीश सिंह, गोपाल सिंह, रणजीत सिंह, संजय सिंह, दिनेश सिंह, अनिल सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।