किसानों को जल्द उपलब्ध होगी पराली काटने की मशीन

किसानों को जल्द उपलब्ध होगी पराली काटने की मशीन

जमानियां। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति में वार्षिक सामान्य बैठक गुरूवार को आहुत की गयी। जिसमें आगे की कार्यवाही पर विचार विमश किया गया और पिछले कार्यवाही की पुष्टी की गयी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय ने कहा कि क्रय विक्रय के गोदाम को 250 टन का गोदाम स्वीकृत हाे चुका है। जिससे क्षेत्र के किसानों को अनाज‚ खाद‚ धान आदि रखने में सहुलियत मिलेगा। कहा कि मेदनीपुर में जमानियां क्रय विक्रय सहकारी समिति की जमीन पर नाम चढ़वाने को लेकर नायब तहसीलदार के यहां गया हुआ है। जो जल्द ही समिति के नाम पर दर्ज हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्षो से लंबित आडिट को कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। ताकि समिति के विकास में गति मिले और आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। वर्ष 2020-21 में खरीद की क्षमता बढाने‚ उर्वरक के खरीद‚ बिक्री की क्षमता बढ़ाने आदि को लेकर चर्चा की गयी। कहा कि किसानों के लिए 80 प्रतिशत छुट मेंकस्टम हायरिंग कृषि यंत्र खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिससे खेत में हार्वेटर से फसलों की कटाई के बाद उसे नष्ट करने वाली मशीन कस्टम हायरिंग यंत्र किसान खरीद छुट में खरीद सकेंगे। इस अवसर पर एडीसीओं निर्मल मौर्य‚ डायरेक्टर प्रमोद यादव‚ मुरली कुशवाहा‚ तारकेश्वर सिंह‚ विशेश्वर सिंह यादव‚ मदन मोहन सिंह कुशवाहा‚ मरकंडेय राय‚ राजेश राय‚ दिनेश सिंह‚ रामजी राय‚ धर्मराज सिंह‚ रमाकांत प्रजापति‚ देवेन्द्र तिवारी‚ राज कुमार राय‚ शिव मुरत यादव‚ खर्चू मुनीब‚ रामायन यादव आदि मौजूद रहे।