किसानों ने सौपा पत्रक

किसानों ने सौपा पत्रक

गहमर(गाजीपुर)। जमानियाँ तहसील के चक्काबाँध ग्राम स्थित चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल के मुख्य नहर गहमर रजवाहा का आधा-अधुरा पक्कीकरण होने व माइनरो की शिल्ट सफाई के सम्बन्ध में किसानों ने सिंचाई मंत्री को संबोधित पत्रक अधिशासी अभियंता को सौपा।

स्थानीय क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधि मंडल सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल के अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ को लिखित पत्रक दिया।किसानों की मांग थी कि  देवकली पंप कैनाल जमानिया से मुख्य नहर बनकर निकलती है और अंतिम छोर बारा गांव तक जाती है। उस नहर में अधिकांश जगह पक्का कर दिया गया है लेकिन कहीं-कहीं नहर को पक्का नहीं किया गया है जिससे वहां पानी छोड़े जाने के बाद अक्सर नहर टूट जाती है जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है तथा हमेशा नहर टूटने की आशंका बनी रहती है। साथ ही मुख्य नहर से निकलने वाले लिंक  माइनर के शिल्ट की सफाई अभी तक नहीं की गई है, जिसे अविलंब कराने की किसानों ने मांग की।
उक्त प्रतिनिधि मंडल में पूर्व प्रधान गहमर मुरली कुशवाहा, श्री राम पांडे, बाल्मीकि सिंह, सुनील सिंह, मार्कण्डेय सिंह, परमानंद सिंह, त्रिलोकी कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा, छुरी पांडे आदि लोग शामिल रहे।