किसान नेता ने आत्महत्या करने का दिया प्रार्थना पत्र

किसान नेता ने आत्महत्या करने का दिया प्रार्थना पत्र

गहमर। तहसील क्षेत्र के किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था में घोर अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर मंगलवार को मुख्य तहसील दिवस पर आत्महत्या करने का प्रार्थना पत्र दिया है।
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के समस्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था एकदम चरमरा गई है इसकी शिकायत एबीएसए भदौरा सुदामा राम से व्यक्तिगत टेलिफोनिक और पत्रक के द्वारा किए जाने के बावजूद कोई करवाई नहीं हुई है। बीएसए श्रवण कुमार एवं उपजिलाधिकार सेवराई से भी टेलीफोन द्वारा शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुआ। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि संबंधित अधिकारी एवं शिक्षक मनमाने तरीके से मिलीभगत कर जहां देश के भविष्य ननिहाल बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वही बिना विद्यालय खोले ही कागजों पर ही विद्यालय संचालित कर राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। शिकायतों के बावजूद संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने के कारण खिन्न होकर उन्होंने मंगलवार को तहसील में लगने वाले मुख्य तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष ही आत्महत्या करने की प्रार्थना पत्र दिया है।
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा राम ने बताया कि किसान भानु प्रताप सिंह द्वारा एक विद्यालय की शिकायत मिली थी जिस पर जांच कर कार्रवाई के लिए बीएसए से पत्राचार किया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित है।