मरदह।केयर विलेज फ़ाउन्डेशन द्वारा गुरूवार को स्वयं सहायता समूह SHG निर्माण,FPO गठन हेतु नबार्ड के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन युवा तुर्क पुस्तकालय सभागार,बाबा साहब अम्बेडकर आरोग्यधाम ब्लाक रोड के सभागार में किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय कृषि विकास बैंक नबार्ड द्वारा सौ स्वयं सहायता समूह के गठन,किसान क्लब व उसके सफल संचालन पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के डीडीएम DDM सुशील कुमार ने गोष्ठी उद्घाटन किया तथा कहा कि केयर विलेज फाउंडेशन नीति आयोग से सम्बद्ध स्वैच्छिक संगठन है।विगत वर्षों से दलित, बेघर,निर्माण मजदूर महिलाओं,बच्चों एवं किसानों के लिये कार्यरत है।जिससे ग्रामीण अंचल में लोगो स्वावलंबन के स्वरोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।संस्था के अध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि संस्था महिला बाल कल्याण मंत्रालय,आयुष मंत्रालय,नबार्ड ,सेबी,महिला आयोग,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण भारत सरकार के सरकारी एवं ग़ैर सरकारी संगठनों के साथ सामाजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करता है।संस्था द्वारा किसान क्लब ,स्वयं सहायता समुह निर्माण, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, विश्व योगा दिवस,प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 2018,स्वच्छ भारत अभियान,स्वयं सहायता समूह, वित्तीय साक्षरता,प्राकृतिक चिकित्सालय ,किशोरी सुविधा केंद्र , तकनीकि प्रशिक्षण,बाल मण्डल,बाल अधिकार के प्रकल्पों का संचालन कर रही है।संगोष्ठी में ब्लॉक स्तर के प्रबुद्ध वर्ग में विशाल सिंह अध्यक्ष केयर विलेज फाउंडेशन,रणधीर सिंह,अरविंद चौहान,राकेश वर्मा,गोपाल चौबे,विकास सिंह,संजय सिंह,सुनील सिंह,मोनू सिंह,विनय सिंह,धर्मेन्द्र चौबे,नीरज सिंह,राहुल सिंह,ग्राम प्रधान पुंजेश सिंह,प्रवीण पटवा,अरशद आदि लोग मौजूद रहे।