कैनाल की विद्युत आपूर्ति ठप,किसान परेशान

कैनाल की विद्युत आपूर्ति ठप,किसान परेशान

कन्दवा(चन्दौली) ।क्षेत्र के चिरईगांव स्थित ररुआ स्वतंत्र फीडर के 11 हजार लाइन में सोमवार की शाम करीब तीन बजे अचानक आयी गड़बड़ी के चलते छह लिफ्ट कैनालों की विद्युत आपूर्ति ठप हो है । जिससे सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है और किसानों की धान की रोपाई बाधित है । जिसे लेकर किसान काफी बेचैन हैं ।किसानों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है ।
सपा शासन काल के दौरान वर्ष 2016 में कर्मनाशा नदी में लगे लिफ्ट कैनालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए चिरईगांव में ररुआ लिफ्ट कैनाल के पास स्वतंत्र फीडर का निर्माण कराया गया है । स्वतंत्र फीडर तो बनकर तैयार हो गया और उसने कार्य करना भी शुरू कर दिया लेकिन उसका आज तक औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हो सका है ।उद्घाटन से पूर्व ही इस फीडर में तमाम तरह की दिक्कतें आती रहती हैं । पिछले एक सप्ताह से कभी डिस्क इंसुलेटर जलने , कभी तार टूटने , कभी डिस्क इंसुलेटर जलने तो फ्यूज उड़ने के चलते किसानों के समक्ष पानी की जटिल समस्या खड़ी हो जा रही है। अब अचानक 11 हजार लाइन में आयी गड़बड़ी से किसानों में काफी बेचैनी है ।जबकि किसान दो दिन पूर्व डिस्क व इंसुलेटर जलने से परेशान थे । कई दिनों से लिफ्ट कैनाल न चलने से किसानों की धान की रोपाई बाधित है । किसान बब्बन सिंह , रविशंकर सिंह , सन्तोष शर्मा , पिंटू सिंह , उदय नारायण सिंह , राजमोहन तिवारी , राजधर तिवारी , बृजेश यादव , बबलू पांडेय , अजय पांडेय , सतीश राय आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है ।
स्वतंत्र फीडर के निर्माण व विद्युतीकरण में हुई घोर अनियमितता की जांच की मांग

क्षेत्र के चिरईगांव में 4 करोड़ की लागत से बने रेरुआ स्वतंत्र फीडर के निर्माण व विद्युतीकरण में हुई घोर अनियमितता की जांच की मांग को लेकर किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने स्वतंत्र फीडर पर कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया था ।तब विधायक सुशील सिंह ने अनियमितता की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था ।लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी जांच और कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ है । अब बार बार गड़बड़ी होने पर निर्माण में अनियमितता की किसानों की बात सच होती नजर आ रही है । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
अभी तक नही हुआ उद्घघाटन
रेरुआ स्वतंत्र फीडर के निर्माण में अनियमितता की जांच किए बगैर उद्घाटन न किए जाने की किसानों की मांग के चलते आज तक रेरुआ स्वतंत्र फीडर का उद्घाटन नहीं हो सका है ।स्वतंत्र फीडर के उद्घाटन के लिए पहुंचे सैयदराजा विधायक सुशील सिंह किसानों की मांग पर वापस लौट गए थे। जिसके चलते स्वतंत्र फीडर का दो साल बाद भी आज तक उद्घाटन नहीं हो सका है ।