कैम्प लगाकर 61 लोगों का बना गोल्डेन कार्ड

कैम्प लगाकर 61 लोगों का बना गोल्डेन कार्ड

मरदह(गाजीपुर)। भारत सरकार के मंशानुसार हर गरीब जरूरत मंद लोगों को समुचित एवं उच्च स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गांव गांव में कैम्प लगाया जा है और गोल्डेन कार्ड बनाएं जा रहे। ताकि किसी गरीब व्यक्ति की पैसा के अभाव या उच्च स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में कोई अनहोनी न हो जिसके लिए क्षेत्र के बिजौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री भारत सरकार के आयुष्मान भारत क्रम के अंतर्गत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गोल्डेन कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें गांव के गोल्डेन कार्ड सूची में समस्त मुखिया 123 एवं सदस्य सहित 579 लोगों का कार्ड बनना है। प्रथम दिन के कैम्प में 61 लोगों के कार्ड बनाएं गये। शेष लोगों के 5 व 6 मार्च को कैम्प के माध्यम से गोल्डेन कार्ड बनाएं जाऐंगे। इस कैम्प का उद्घाटन ग्राम प्रधान योगेन्द्र शर्मा ने किया तथा कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही गांव के अंतिम व्यक्ति के स्वास्थ्य शिक्षा व सुरक्षा और विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक मोहम्मद रिजवान अहमद, मंजू यादव, इन्द्रावती देवी, गीता देवी आशा कार्यकर्ता, मंशा देवी, संगीता यादव, पुष्पा देवी, निशा देवी, नीलम सिंह, रेनू राज, कल्पनाथ यादव, प्राधानाध्यापिक शबनम आरा मौजूद रहीं।