जमानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने अपने गृहस्थ संत पिता स्वर्गीय बीरेंद्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर स्टेशन बाजार परिक्षेत्र में आर्थिक रूप में कमजोर लोगों में गर्मी के मौसम का ध्यान रखते हुए पचास कॉटन टी शर्ट एस, एम और एल साइज में निःशुल्क वितरित कराया।
ध्यातव्य है कि डॉ. सिंह अपने प्राचार्य कार्यकाल में क्षेत्र के मदनपुरा गांव को गोद लिया था और किसानों की समस्या को ध्यान में रखकर कृषि विकास केंद्र ग़ाज़ीपुर के सहयोग से उन्नति शील खेती की जानकारियां , ठंड में कम्बल आदि आर्थिक रूप से विपन्न लोगों में वितरित करते थे। आज अपने पिता की पुण्य तिथि पर घर पर आयोजित कार्यक्रम के कारण स्वयं न उपस्थित हो पाने के कारण हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ. विजय श्याम पांडेय एवं पत्रकार रवि शंकर तिवारी के सहयोग से टी शर्ट बांटी गई। मानवीय सेवा के उद्देश्य से वितरित वस्त्र को पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। गंगा घाट, चक्का बांध, मान्यवर कांशीराम आवास योजना के समीप नहर पर झुग्गियों में बसने वाले लोंगो, बरेसर गांव, स्टेशन बाजार क्षेत्र में घुमक्कड़ से यायावरों, दिव्यांगजनों तथा श्रमजीवियों में टी शर्ट मिलने की खुशी देखी गई।