कोरोना कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

कोरोना कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

गाजीपुर। कोविड-19 के दृष्टिगत जिला कलेक्ट्रेट में बनाये गये कोरोना कन्ट्रोल रूम का मंगलवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने होम कोरेन्टाईन किये गये मरीजो की जानकारी ली और संख्या पूछा जिसपर बताया गया कि अब तक 296 मरीजो को होम कोरेन्टाइन किये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने होम कोनेटाइन मरीजो से दूरभाष के माध्यम से प्रतिदिन सम्पर्क करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी रखने तथा उनकी पूरी फीडबैक लेने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि उनके साथ परिवार का एक व्यक्ति अटेन्डेन्ट के रूप में मौजूद रहे। उसके पास पी पी ई किट, मास्क व सेनेटाईजर अवश्य रहे, तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य अपने मोबाईल में आरोग्य सेतु एप्प /होम आईसोलेशन एप्प अवश्य डाउनलोड रखे। उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति को भारत सरकार/राज्य सरकार के द्वारा जारी गाईड लाईन का शत् प्रतिशत पालन करना होगा अन्यथा पालन न करने वाले व्यक्ति को जबरन एल वन अस्पताल में भर्ती किया जायेगा। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।