कोहरा बना काल

कोहरा बना काल

गहमर(गाजीपुर)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन रविवार को जीआरपी दिलदारनगर ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी अनुसार मूलरूप से रेवतीपुर के चंदन पट्टी निवासी अच्युतानंद पांडेय कोलकाता में रह कर एक कंप्यूटर कंपनी में काम करते हैं। बीते 1 सप्ताह पूर्व व अपने गांव रेवतीपुर घूमने के लिए आए हुए थे। शनिवार को अपनी पत्नी प्रियंवदा पांडेय 27 वर्ष एवं दो पुत्रियां अर्चिता पांडेय 5 वर्ष एवं मुन्नी 1 वर्ष के साथ कोलकाता वापस लौटने के लिए भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आए हुए थे। इनको छोड़ने के लिए पड़ोस का ही एक युवक अजीत कुमार पांडेय भी इनके साथ आया हुआ था। रात्रि करीब 8:30 बजे अत्यंत घना कोहरा के बीच भदौरा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज ना होने के कारण यह लोग ट्रैक पार करके दो नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे इसी बीच प्लेटफार्म नंबर 2 पर आ रही 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे प्रियंवदा पांडेय 27 वर्ष, अर्चिता पांडेय 5 वर्ष एवं अजीत पांडेय 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति अच्युतानंद पांडेय 32 वर्ष व मुन्नी 1 वर्ष घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में रेलवे स्टेशन मास्टर और जीआरपी को सूचना देने के साथ ही घायल को बगल के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही रोती बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। दिलदारनगर जीआरपी पुलिस अपने सभी शव को ट्रैक से हटाते हुए अपने कब्जे में ले लिया। पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।