गाजीपुर।जनपद के पारम्परिक कारीगरों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत पारम्परिक कारीगरी जैसे-राजमिस्त्री, बढ़ई, कुम्हार, टोकरी बुनकर, मोची एवं सुनार के आजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है।
इस योजनान्तर्गत आच्छादित पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक है। इसके साथ योग्यता,जाति, निवास, आधार एवं फोटो भी लगेगा। प्रक्षिणोपरान्त ऋण लेने की भी सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि इस सरकारी योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का सम्पूर्ण खर्चा राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। सभी पात्र कारीगर जब अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेगे तो उन्हे उनकी कौशल तथा ट्रेड के अनुसार उन्नत किस्त की टूल किट मुफ्त में उपलब्ध कराई जायेगी।उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्वाग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने दी।