क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानो की खुली बैठक सम्पन्न

क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानो की खुली बैठक सम्पन्न

गहमर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानो की खुली बैठक गुरुवार को हुई।जिसमें वर्ष 2019-20 के लिए क्षेत्र पंचायत निधि से कराए जाने वाले कार्यो के लिए चर्चा किया गया। बैठक में अधिकांश क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान अनुपस्थित रहे। जलपान और भत्ता के साथ ही औपचारिकता पूरी कर बैठक समाप्त हुई।

पूर्व नियोजित सूचना के अनुसार भदौरा विकास खंड में कुल 113 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी के नेतृत्व में सम्बंधित अधिकारियों के साथ रखी गई थी। इसके लिए ग्राम प्रधान को भी बुलाया गया था। गुरुवार को तय समय से एक घंटा बिलम्ब से 11 बजे शुरू हुई बैठक में औपचारिकताएं पूरी कर बैठक समाप्त कर दी गई। 113 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में एक भी महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद नही थी खुद ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी भी बैठक में अनुपस्थित रही। उनका प्रतिनिधित्व कर रहे अस्वस्थ रमाशंकर कुशवाहा ने किसी तरह बैठक की औपचारिक शुरुवात की। खण्ड विकास अधिकारी हरिनारायण जी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत निधि से 40 से 42 लाख रुपये का ही मात्र काम मिलता हैं लेकिन इतने कम पैसों में सभी के प्रस्तावित कार्यो को करा पाना सम्भव नही है। इसके साथ मरम्मत कार्य भी आवश्यक होती हैं। ह्यूम पाइप, पुलिया आदि के लिए 30 प्रस्ताव मीले है जिसे कागजी कार्यवाई पूरी कर कार्य शुरू कराया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहाकि खण्ड विकास अधिकारी के अनुपस्थिति में उनके आवास में रह रहे सम्बंधित बिभागीय सदस्य से 1100 रुपये मासिक बतौर किराया लिया जाता हैं। कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री के मॉडल आवास में निर्माण कार्य पूरी कर उनको शिफ्ट करा दिया जाएगा। कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक के दौरान अपना पक्ष नही रखने देने से रोष व्याप्त रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक अब मात्र जलपान और भत्ता भर ही रह गया है सदस्यों की समस्याओं को सुनने और विकास कार्यो के लिए नही है।
इस मौके पर ए.डी.यो.एसटी मृत्युञ्जय कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी दिनेश गुप्ता, कन्हैया सिंह, खालिद खान, औरंगजेब खां, मुज्जमिल खां, मनीष सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर सिंह, सुनील सिंह, अश्वनी तिवारी, वीरेंद्र यादव, झरी सिंह, रमाशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।