गहमर। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रथम बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाक भदौरा के सभागार में शुक्रवार को शुरू किया गया।
जिसमें मुख्य प्रशिक्षक जावेद अहमद और अश्वनी तिवारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव क्षेत्र पंचायत के अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विशेष जानकारी दी गई। जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत का पारस्परिक संबंध क्या है इसके विषय में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत के समितियों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमुख की छह समितियां होती हैं। जिसमें नियोजन और विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबंधन समिति के सदस्यों की संख्या जिसमें एससी एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग को चयनित किया जाता हैं। प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सवालों का जवाब भी प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से एडीओ पंचायत रामाकांत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शेर बहादुर सिंह, जावेद खान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर कुशवाहा, शाहनवाज, अकील, भीम, सुनील, मनीष, वीरेंद्र औरंगजेब आदि सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।