मरदह।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरीयों के खुलासे को लेकर मरदह पुलिस को पत्रक दिया तथा से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की माँग किया तथा चेतावनी दी कि अगर चार दिन के अंदर क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा,चोर कि गिरफ्तारी,समान की बारामदगी नही होती है तो हम थाने के सामने गेट का ताला बंद कर धरना प्रर्दशन करेगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी।पुलिस इस मामले में निर्दोष व्यक्ति को ना फंसाए जो इसमें संलिप्त हो उसके खिलाफ ही कारवाई सुनिश्चित किया जाय।
थाना क्षेत्र में लगातार हो रही छोटी बड़ी चोरियो कि घटनाओं से जहां पुलिस की किरकरी हो रही है वहीं चोर पुलिस के नाक में दम कर दिए है।आमजन काफी भयभीत होकर रात गुजारने को विवश है।चोरी की लगातार घटनाओं में इजाफा होने पर मंगलवार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिहं के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी शोभनाथ यादव को पत्रक सौप कर चार दिन के अंदर चोरी की घटना कापम पर्दाफास कर चोर की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी गये समानों बरामदगी की मांग की।पत्रक के माध्यम से कहा कि मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवो में लगातार चोरियों की घटनाओं सिलसिला चल रहा है क्षेत्र पूरा चोरों के आतंक से भयभीत है।अब तक हुई चोरिया किसी भी मामले में कोई खुलासा न ही अपराधी पकड़े गये है।जिससे पुलिस की निष्क्रियता का साफ प्रमाण दिखाई दे रहा है।क्षेत्र के पुलिस प्रशासन से स्थानीय स्थानीय जनता का विश्वास उठता जा रहा है।जन मानस में इस कार्य के प्रति काफी आक्रोश है।जो कि पुलिस प्रशासन के लिए अच्छे संकेत नही है।लिहाजा आए दिन चोरी की हो रही घटनाओं पर अंकुश विराम लगाया जाए जिससे जन मानस चैन कि सांस ले सके अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर विवश होकर थाने का घेराव करते हुए थाने के गेट में ताला बंद करेगी।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके अनुप सिंह, वैभव सिंह, भीम सिंह, मनीष सिंह, ओमकार सिंह, अंकित सिंह, अमन सिंह, गोलू सिंह,राहुल सिंह, आर्यन सिंह सिट्ट, शेषनाथ सिंह, शैलू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।