खसरा और रूबेला के रोक थाम के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

खसरा और रूबेला के रोक थाम के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित बीआरसी प्रांगण से अंग्रे‍जी माध्‍यम प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर, पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय हेतिमपुर के बच्‍चों ने खसरा और रूबैला जागरूकता रैली प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी के नेतृत्‍व में निकाला गया। जिसमें बच्चों ने हाथ में पोस्‍टर बैनर लेकर गगनभेदी नारे लगाये।

रैली को हेतिमपुर प्रांगण से उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्‍ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । रैली में स्कूली बच्‍चों ने अनुशासन से दो पंति में नगर के हेतिमपुर गांव से नगर के विभिन्न मोहल्ला लोदीपुर, चांदपुर नई बस्‍ती, मल्‍लाह टोली आदि मोहल्‍ले से होते हुए बीआरसी प्रांगण में पहुंच कर सभा में तब्‍दील हो गया। उपजिलाधिकारी वि‍नय कुमार गुप्‍ता ने कहा कि पोलियो के खात्मे के बाद अब सेहत विभाग ने खसरा व रूबेला को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। खसरा और रूबेला के साथ हर साल होने वाली जाने नुकसान को कम करने के लिए टीकाकरण प्रोग्राम जारी किया गया है। जो बृहद स्‍तर पर 10 तारीख से शुरू होगा। वही सभा को संबोधित करते हुए प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी अनिल कुमार रतनेश ने कहा कि ये बीमारी 9 माह से लेकर 15 साल के बच्चों में होने की संभावना अधिक होती है। रूबेला यंग एज में होता है। इसमें छोटे दाने होते है तथा खुजलाहट होती है। गर्भवती महिलाओं पर इसका असर ज्यादा होता हैै। गर्भवती महिलाओं के इस बीमारी की चपेट में आने पर जब बच्चा पैदा होता है तो बच्चा स्थाई अपंगता का शिकार या कमजोर दिमाग या मरा हुआ बच्चा पैदा होगा। इससे संबंधित जानकारी उन्‍होंने बच्‍चों को विस्‍तार से दी। इस दौरान बीडीओं नान्‍हू राम, एबीएसए धनपति यादव, एनपीआरसी गणेशदत्‍त पाण्‍डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी विद्या श्रीवास्‍तव, अरविन्द कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, मनोज तिवारी, संतोष कुमार, शाहनवाज, सुबाष, रेनू, रीता, प्रभा, ममता, विजय लक्ष्‍मी, नीलेश, राधिका, विनीत, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनिल गुप्ता ,धर्मराज, गणेश आदि लोग उपस्थित रहे।